आत्मनिर्भर भारत योजना 2020 || 20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज ||

नमस्कार दोस्तो आसा करता हूं कि आप लोग ठीक होंगे आज  बात करने जा रहे है भारत के प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए गए आत्मनिर्भर अभियान के बारे में।
कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से आज पूरे देश  को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है। वही इस कोरोनावायरस को फैलना चीन की एक साजिश माना जा रहा है जिसकी वजह से अमेरिका, इटली, फ्रांस, भारत जैसे देशों में चीन से मनमुटाव हो गया है। जैसा। की आप सभी लोग जानते है कि चीन एक बड़ा निर्यातक देश है। वह अपनी ज्यादातर प्रोडक्ट्स भारत  निर्यात करता है अन्य देशों से भी के प्रोडक्ट्स भारत में निर्यात होते हैं।ऐसे में जरूरत है भारत को आत्मनिर्भर बनने की अर्थात भारत में सभी जरूरत की चीजें अपने देश में ही बनाए जाएं। जिससे हमारी GDP में काफी बढ़ोतरी होगी और हमारे देश की आर्थिक स्थिति फिर से पटरी पर आ जाएगी।
क्या है भारत सरकार की तरफ से मदद? 

आत्मनिर्भर भारत की सर्वप्रथम हमारे मा. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज की घोषणा कर के की है। प्रधान मंत्री जी का यह भी कहना है कि ये पैकेज हमारी देश की GDP की 10% है।

प्रधान मंत्री इस आर्थिक पैकेज की मदद से भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना चाहते है। इस पैकेज कि मदद से भारत की छोटी व बड़ी कंपनियो को बढ़ावा दिया जाएगा। ऐसे में जरूरी यह है कि हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर बाहरी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करे और स्वदेशी वस्तुओं को  बाजार से खरीदे जिससे  हम बाहरी प्रोडक्ट्स को कम से कम आयात कर सकते है।

क्या है 20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि इस कोरोनावायरस एक महामारी के दौरान जितने योजनाओं पर पैसा खर्च किया जाएगा वह सभी इस आर्थिक पैकेज में शामिल होंगे। यह पैकेज भारत के GDP का 10% है। दरअसल पिछले 3 महीनों के लॉकडाउन के चलते भारत की GDP में काफी गिरावट आई है। जिसकी पूर्ति के लिए बड़े फैक्ट्री और कंपनियों से लेकर छोटे कंपनी व फैक्ट्रियों को आर्थिक मदद दी जाएगी और उनके उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक स्कीम बनाई गई है। जिसे हम आत्मनिर्भर भारत योजना के रूप में जानते हैं।

किन लोगों को मिलेगा लाभ?
आत्मनिर्भर भारत के तहत इन लोगों को मिल सकता है लाभ।

  • किशन (farmer)
  • पशुपालन (animal husbandry)
  • श्रमिक (labouror)
  • संगठित एवं असंगठित छेत्र के लोग (united and ununited people)
  • कुटीर उद्योग (small industry)
  • लघु उद्योग (big industry)
  • मछली पलक (fisherman)
  • प्रवासी मजदूर (labours)
  • किस्तकार (loaner)
  • मध्यवर्गीय उद्योग (middle-class industry)
  • देश के मजदूर (labour of country) 
Atmnirbhar Bharat yojana के तहत किन छेत्रो पर रखा गया खास ध्यान
  • कृषि प्रणाली
  • बेहतर वित्तीय सेवा
  • समर्थ और संकल्पित मानवाधिकार
  • न्याय व्यवस्था को प्रेरित करना
  • उत्तम आधारिक संरचना
  • मेक इन इंडिया (महत्वपूर्ण क्षेत्र जिस पर खास ध्यान रखा गया है)
  • सरल और स्पष्ट नियम कानून बनाना
आसा करता हूं कि आपको हमारी ये ब्लॉग अच्छी लगी होगी, आप comments box में अपना सुझाव दें और बताए की हमारी  ब्लॉग कैसी लगी आपको।

Comments

Post a Comment